Monday 27 April 2020

DNYS कोर्स क्या है ?
https://apmc.ate.ind.in/

DNYS(DIPLOMA IN NATUROPATHY AND YOGA) प्राकृतिक चिकित्सा  में  डिप्लोमा कोर्स है आप इस कोर्स को करके एक असिस्टेंट डॉक्टर  बन सकते हैं  परन्तु आप अपने नाम के आगे डॉक्टर
नहीं लगा सकते हैं । वैसे  प्राकृतिक चिकित्सक बिलकुल हैं  एवं प्रैक्टिस भी कर सकते हैं । 

BNYS या BAMS में कौन सा कोर्स अच्छा है अर्थात किसकी ज्यादा वैल्यू है ?


वैसे देखा जाय  तो BAMS  की प्रजेंस पुराणी है  डेफिनेटली  लोकप्रियता जयादा है ।परन्तु भविष्य एवं वर्त्तमान की जरुरत को देखते हुए  प्राकृतिक चिकित्सा  इंसान के लिए  संजीवनी है  क्योकि ये  YOGA  एवं 
AYURVED  आयुर्वेद दोनों के बिच की करि है  अर्थात  बिना योग आयुर्वेद अधूरा प्रतीत होता है । इसीलिए  यह कहना उचित होगा  आयुर्वेद  एवं   प्राकृतिक चिकित्सा  आनेवाले  समय में पैरेलल रूप से चलेंगे ।
फाइनली   दोनों की  मान्यता सामान है । बांकी चीजें  आप की रूचि पर निर्भर करता है की आप किसे  ज्यादा पसन् करते हैं ।  COURSE  सुरु करने से पहले   जानकार से सलाह   जरूर लें ।