Thursday, 21 May 2020
Sunday, 17 May 2020
Thursday, 14 May 2020
Sunday, 3 May 2020
Monday, 27 April 2020
DNYS कोर्स क्या है ?
https://apmc.ate.ind.in/
DNYS(DIPLOMA IN NATUROPATHY AND YOGA) प्राकृतिक चिकित्सा में डिप्लोमा कोर्स है आप इस कोर्स को करके एक असिस्टेंट डॉक्टर बन सकते हैं परन्तु आप अपने नाम के आगे डॉक्टर
नहीं लगा सकते हैं । वैसे प्राकृतिक चिकित्सक बिलकुल हैं एवं प्रैक्टिस भी कर सकते हैं ।
BNYS या BAMS में कौन सा कोर्स अच्छा है अर्थात किसकी ज्यादा वैल्यू है ?
वैसे देखा जाय तो BAMS की प्रजेंस पुराणी है डेफिनेटली लोकप्रियता जयादा है ।परन्तु भविष्य एवं वर्त्तमान की जरुरत को देखते हुए प्राकृतिक चिकित्सा इंसान के लिए संजीवनी है क्योकि ये YOGA एवं
AYURVED आयुर्वेद दोनों के बिच की करि है अर्थात बिना योग आयुर्वेद अधूरा प्रतीत होता है । इसीलिए यह कहना उचित होगा आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा आनेवाले समय में पैरेलल रूप से चलेंगे ।
फाइनली दोनों की मान्यता सामान है । बांकी चीजें आप की रूचि पर निर्भर करता है की आप किसे ज्यादा पसन् करते हैं । COURSE सुरु करने से पहले जानकार से सलाह जरूर लें ।
BNYS कोर्स में कौन-कौन से Subject होते हैं ?
ANATOMY, PHYSIOLOGY, BIO-CHEMISTRY, MICROBIOLOGY, PATHOLOGY,
N-PHARMACOLOGY, ACUPRESSURE, YOGA, DIET & NUTRITION, HOSPITAL PRACTICE
NATUROPATHIC & AYURVEDIC MEDICINE.
क्या BNYS कोर्स करने के लिए NEET की जरुरत है?
Sunday, 26 April 2020
क्या BNYS कोर्स के बाद DGO(GYNIC COURSE) कोर्स कर सकते हैं ?

BIO-CHEMISTRY, MICROBIOLOGY, ETC. का पूर्ण ज्ञान दिया जाता है जो की MBBS के सिलेबस से मैच करता है ।
क्या MBBS के बराबर BNYS है ?
आपने बहुत सही पूछा । सरकार ने BNYS कोर्स की मान्यता MBBS के बराबर दिया है आप इस कोर्स के बाद MD(AM) के लिए भी ज्वाइन कर सकते हैं ।आप सरकारी भर्ती में MBBS के बराबर वजीफा देने का प्रावधान है बसर्ते आपकी कार्य छेत्र डिफरेंट रहेगी नाकि MBBS के तरह काम कर पायेंगें । आपका जो क्षेत्र है वही प्रदान की जाएगी ।
क्या BNYS अच्छा कोर्स है ?
अगर आज के हलात को मदे नज़र देखते हुए कहा जा सकता है की BNYS (BACHELOR OF NATUROPATHY AND YOGA) एक अच्छा हीं नहीं बहुत हीं अच्छा कोर्स है । ऐसा कहना इसीलिए उचित है अगर आप मध्यम वर्ग परिवार से सम्बन्ध रखते हैं और डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप निष्चिंत ही ,एक ऐसा कोर्स सर्च करेंगें जो कम खर्च में आपकी मंजिल तक पहुंचावे । अर्थात आपको डॉक्टर बनने का सपना पूरा करे ।BNYS एक ऐसा कोर्स है जो सबसे पहले आप को स्वस्थ होना सिखाता है साथ में आपको लम्बी उम्र भी देता है । जो आपको नेचुरोपैथी एवं योग से हीं मिल सकती है । इस बात को पूरी दुनिया आज मान रही है |WHO (WORLD HEALTH ORGANISATION) ने इसे प्रमाणित किया है । इस कोर्स में आपका फ्यूचर सेफ है आप अपना क्लिनिक या अस्पताल चला सकते हैं ।
Friday, 17 April 2020
NATUROPATHY COLLEGE FARIDABA HARYANA
इसमें अस्सिटेंट डॉक्टर एवं जनरल फिजिशियन
दोनों तरह के प्रावधान है । अगर आप
D.N.Y.S(DIPLOMA IN NATUROPATHY) करते हैं जो की दो साल का कोर्स है अस्सिटेंट डॉक्टर बनते हैं एवं अगर
आप B.N.Y.S(BACHELOR IN NATUROPATHY AND YOGA) फोर एंड हाफ इयर्स का कोर्स करते हैं तो आपको जनरल फिजिशियन के रूप में प्रैक्टिस करने के लिए CCRYN (Central Council for Research in Yoga
& Naturopathy). से पंजीकरण प्राप्त
होता है जो
की भारत सरकार का अपना
कौंसिल है ।
अगर आप गाओं
एवं
रूलर
एरिया में
एक फिजिशियन के रूप में प्रैक्टिस
कर रहे हैं । दूसरे शब्दों में ,आपकी मान्यता एक झोला छाप डॉक्टर के रूप में है ,तो आपके लिए ये कोर्स एक बरदान से कम
नहीं । इस कोर्स में आपको शारीरिक अंगों से(ANATOMY,PHYSIOLOGY) लेकर बिस हज़ार बिमारियों
का
नाम सहित उपचार के बारे में ज्ञान मिलता है । इसमें आधुनिक पैरामेडिकल मेथड का भी पूर्णज्ञान दिया जाता है
जैसे एक्सरे ,अल्ट्रासाउंड ,लेबोरेटरी जाँच इत्यादि ।इसमें जो भी डिग्री प्रदान की जाती है , वो पूर्णतया UGC(UNIVERSITY GRANT COMMISION)मान्यता
प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रवेश कराई
जाती है ।
विशेष
: आप
की मान्यता सरकारी अस्पताल में रिक्तियां जो
शारीरिक चिकित्सक एवं योग चिकित्सक का होता है । अर्थात आपको सरकारी डॉक्टर
बनने योग भी बनाता है ।
भविष्य
: आने
वाले समय में एक मात्र ऐसा मेडिकल सिस्टम है जिसे
नेचुरोपैथी एवं योग को सभी चिकित्सा का आधार बनाया गया है ।
इसीलिए नेचुरोपैथी एवं योग डॉक्टर बनिये आज भी कल भी अपनी जिंदिगी का मुख्य आय
साधन बनाईये |
रूचि
:
अगर देखा जाय तो आज हर परिवार एवं गार्डियन एक सपना लेकर आपने बचे को बायोलॉजी में
(12TH) वारहवीं कराता है
की उसका बच्चा जरूर डॉक्टर बनेगा पर होता क्या है ,सरकारी मेडिकल कॉलेज में नंबर आना
बहुत मुश्किल है प्राइवेट तो वसकी बात हीं नहीं
हो पाती क्योंकि उसके खर्चे तो करोड़ों में है ।
अगर आप B.A.M.S,B.H.M.S के बारे में सोचते हैं तो वो भी कम खर्चीले नहीं
या प्रवेश पाना मुश्किल है , ऐसे में महज पांच
हज़ार(RS.5000 ) के महीने में आपको एक सफल चिकित्सक
बनने का मौका मिलता है अपने बच्चे को आज हीं एडमिशन करने के बारे में आप नेचुरोपैथी कॉलेज इन फरीदाबाद हरियाणा से सम्पर्क
बनाईये |
डॉक्टर
कुमार :9313033445.
WHAT’S
ARE METHOD TO DO B.N.Y.S,D.N.Y.S,BPT ?
कोर्स
करने के उपाय :
इस कोर्स को आप तीन
विधि (THREE MODE) से कर सकते हैं।
(१) रेगुलर फुल
टाईम।REGULAR FULL TIME( 8 am to 1pm 1st shift 4 pm to 8pm 2nd
shift )
(२)रेगुलर
पार्ट-टाइम REGULAR PART TIME(Every day two hour’s
5am to 7am ,2 pm to 4pm,8pm to 10pm)
(३)डिस्टेंस/प्राइवेट
मोड DISTANCE /PRIVATE (घर बैठे ऐंड्रोइड्स एप्लीकेशन एवं ऑनलाइन वीडियो कॉलेज के
अपने चेनेल पर क्लासेज ले सकते हैं। कोर्स मटेरियल पीडीएफ शेयर किया जायेगा सिर्फ एग्जाम
के के लिए कॉलेज एग्जाम सेण्टर आना हैं ।)
नोट:-कॉलेज आपके प्रवेश से लेकर अध्ययन एवं एग्जाम तक सबकुछ
में आपकी मदत के लिये हमेशा आपके साथ रहेगी।आपकी भविष्य सर्वोपरि होगा ।
Subscribe to:
Posts (Atom)