Posts

Showing posts from April, 2020
Image
DNYS कोर्स क्या है ? https://apmc.ate.ind.in/ DNYS(DIPLOMA IN NATUROPATHY AND YOGA) प्राकृतिक चिकित्सा  में  डिप्लोमा कोर्स है आप इस कोर्स को करके एक असिस्टेंट डॉक्टर  बन सकते हैं  परन्तु आप अपने नाम के आगे डॉक्टर नहीं लगा सकते हैं । वैसे  प्राकृतिक चिकित्सक बिलकुल हैं  एवं प्रैक्टिस भी कर सकते हैं । 
Image
BNYS या BAMS में कौन सा कोर्स अच्छा है अर्थात किसकी ज्यादा वैल्यू है ? वैसे देखा जाय  तो BAMS  की प्रजेंस पुराणी है  डेफिनेटली  लोकप्रियता जयादा है ।परन्तु भविष्य एवं वर्त्तमान की जरुरत को देखते हुए  प्राकृतिक चिकित्सा  इंसान के लिए  संजीवनी है  क्योकि ये  YOGA  एवं  AYURVED  आयुर्वेद दोनों के बिच की करि है  अर्थात  बिना योग आयुर्वेद अधूरा प्रतीत होता है । इसीलिए  यह कहना उचित होगा  आयुर्वेद  एवं   प्राकृतिक चिकित्सा  आनेवाले  समय में पैरेलल रूप से चलेंगे । फाइनली   दोनों की  मान्यता सामान है । बांकी चीजें  आप की रूचि पर निर्भर करता है की आप किसे  ज्यादा पसन् करते हैं ।  COURSE  सुरु करने से पहले   जानकार से सलाह   जरूर लें ।
Image
BNYS कोर्स में कौन-कौन से Subject होते हैं ? BNYS कोर्स में  प्रायः निम्नांकित  सबजेक्ट की  अध्यन कराई  जाती हैं ।THE SUBJECT OF BNYS ARE: ANATOMY,   PHYSIOLOGY, BIO-CHEMISTRY, MICROBIOLOGY, PATHOLOGY, N-PHARMACOLOGY, ACUPRESSURE, YOGA, DIET & NUTRITION, HOSPITAL PRACTICE NATUROPATHIC & AYURVEDIC MEDICINE.
Image
क्या BNYS कोर्स करने के लिए NEET की जरुरत है? इस कोर्स(BNYS) में एडमिशन लेने के लिए  कोई  NEET TEST  की जरुरत नहीं  है  ।आपको 12TH PHYSICS CHEMISTRY ,BIOLOGY से  उत्तीर्ण होना चाहिए | अभी कोई भी परसेंटेज  की लिमिट नहीं है | चाहे वो  सरकारी या प्राइवेट  कोई भी कॉलेज  हो सकता है ।
Image
क्या BNYS कोर्स के बाद DGO(GYNIC COURSE) कोर्स कर सकते हैं ? BNYS COLLEGE FARIDABAD बिकुल कर  सकते हैं । वैसे इसके लिए MBBS  होना  जरुरी है । अगर आपको  एलिजिबिलिटी  दी गयी है तो कर  सकते हैं । क्योंकि आपके  कोर्स  सिलेबस में  ANATOMY ,PHYSIOLOGY,PATHOLOGY,  BIO-CHEMISTRY, MICROBIOLOGY, ETC. का पूर्ण  ज्ञान दिया जाता है  जो की MBBS  के  सिलेबस  से  मैच  करता है ।

क्या BNYS अच्छा कोर्स है ?

http://ate.ind.in/
क्या MBBS के बराबर BNYS है ? आपने बहुत सही पूछा । सरकार ने BNYS  कोर्स की मान्यता MBBS के बराबर दिया है  आप इस कोर्स  के  बाद  MD(AM) के लिए  भी  ज्वाइन  कर सकते  हैं । आप सरकारी भर्ती में  MBBS   के  बराबर  वजीफा  देने का प्रावधान है  बसर्ते  आपकी कार्य छेत्र  डिफरेंट  रहेगी नाकि  MBBS के तरह काम कर पायेंगें । आपका जो क्षेत्र है  वही प्रदान की जाएगी ।
क्या BNYS अच्छा कोर्स है ? अगर आज के  हलात को मदे नज़र देखते हुए कहा जा सकता है की BNYS (BACHELOR OF NATUROPATHY AND YOGA)  एक अच्छा हीं नहीं बहुत हीं अच्छा कोर्स  है ।  ऐसा कहना इसीलिए उचित है अगर आप  मध्यम वर्ग परिवार से सम्बन्ध रखते हैं और  डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप निष्चिंत ही ,एक ऐसा कोर्स  सर्च करेंगें  जो कम खर्च में आपकी मंजिल तक पहुंचावे  । अर्थात आपको डॉक्टर बनने का सपना पूरा करे ।  BNYS  एक ऐसा कोर्स है जो सबसे पहले आप को स्वस्थ होना सिखाता है साथ में आपको लम्बी उम्र भी देता है । जो आपको नेचुरोपैथी एवं योग से हीं मिल सकती है ।  इस बात को पूरी दुनिया आज मान रही है |WHO (WORLD HEALTH ORGANISATION)  ने  इसे प्रमाणित किया है । इस कोर्स में आपका फ्यूचर सेफ है  आप अपना  क्लिनिक या अस्पताल चला सकते हैं ।

NATUROPATHY COLLEGE FARIDABAD HARYANA

Why Choose carrier as B.N.Y.S. | B.P.T. Doctor...? . Click for Reg..

NATUROPATHY COLLEGE FARIDABA HARYANA

Image
NATUROPATHY COLLEGE FARIDABAD प्राकृतिक चिकित्सक कैसे बनें (HOW TO BECOME NATURO PATHYDOCTOR)?   इसमें अस्सिटेंट डॉक्टर   एवं   जनरल   फिजिशियन   दोनों तरह के प्रावधान है । अगर आप D.N.Y.S(DIPLOMA IN NATUROPATHY) करते हैं जो की दो साल   का कोर्स है अस्सिटेंट डॉक्टर बनते हैं एवं अगर आप B.N.Y.S(BACHELOR IN NATUROPATHY AND YOGA) फोर एंड हाफ इयर्स   का कोर्स करते हैं तो आपको जनरल   फिजिशियन के रूप में   प्रैक्टिस करने के लिए   CCRYN (Central Council for Research in Yoga & Naturopathy). से   पंजीकरण   प्राप्त होता है   जो की भारत सरकार का   अपना कौंसिल है । अगर आप गाओं   एवं   रूलर   एरिया में   एक फिजिशियन के रूप में प्रैक्टिस   कर रहे हैं । दूसरे शब्दों में , आपकी मान्यता एक झोला छाप डॉक्टर के रूप में है , तो आपके लिए ये कोर्स एक बरदान से कम   नहीं । इस कोर्स में आपको शारीरिक अंगों से(ANATOMY,PHYSIOLOGY) लेकर बिस हज़ार बिम...